राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ाई हुई दिलचस्प, आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 फरवरी 2023

नेपाल में अगले महीने नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लड़ाई दिलचस्प हो गई है। शनिवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचा दाखिल किया। नेपाल की प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले दिन में राम चंद्र पौड्याल ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। पौड्याल नेपाली संसद के अध्यक्ष रह चुके हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और समर्थक दलों के नेताओं के साथ संसद पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रचा भरा। पूर्व प्रधानमंत्री व यूएमएल अध्यक्ष केपी शर्मा ओली, उप महासचिव पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, सचिव गोकर्ण राज बिष्ट, रघुबीर महासेठ और छबीलाल बिश्वकर्मा ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट  के उपाध्यक्ष नेम्बवांग की उम्मीदवारी का प्रस्ताव दिया। पार्टी के अन्य नेताओं योगेश भट्टराई, शीर्ष बहादुर रायमाझी, जूली कुमारी महासेठ, दिल कुमारी रावल थापा और अमन कुमार मास्की ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उम्मीदवारी दाखिल की है और पंजीकरण प्रमाणपत्र भी मिल गया है। हमें पूरा विश्वास है कि हम राजनीतिक करने के बजाय राष्ट्रहित के लिए काम करेंगे, लोगों और राष्ट्र की भलाई के लिए, संविधान की रक्षा और उसके कार्यान्वयन के लिए हमने उम्मीदवार उतारा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news