
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जनवरी 2023
विकास खण्ड सोलन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निर्मित 10 ग्राम संगठनों का एकत्रिकारण कर संकुल स्तरीय संगठन का निर्माण किया गया। जिराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निर्मित 10 ग्राम संगठनों का एकत्रिकारण कर संकुल स्तरीय संगठन का निर्माण किया गया। जिसमें 90 समूहों की महिलाओं को जोड़ कर एक उच्च स्तरीय मंच पर लाने के लिए प्रथम प्रयास किया गया।
जिसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र कि सभी महिलाओं को सवालम्बी बनया जा सके और वे अपनी आजीविका का संचालन कर सके।
नया सवेरा संकुल स्तरीय संगठन को नाम दिया गया है और इसकी प्रधान श्रीमती कुसुम लता, सचिव, उप प्रधान, कोषाध्यक्ष, सह सचिव व आजीविका, बैंक लिंकऐज, ऋण वापसी, व निगरानी सम्बन्धी पांच समितियों का भी चेयन किया गया। इस सम्पूर्ण प्रकिया को राज्य स्तर से नियुक्त की गई PRP दीदियों के सहयोग व प्रधान ग्राम पंचायत बसाल श्री मति रिचा ठाकुर व उनकी पूर्ण टीम के सहयोग से ही पूरा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सोलन श्री रामेश्वर चौधरी, लेखा एवं वित्त नियंत्रक श्री राकेश नेगी जी दवारा पूर्णतया जायजा लिया गया,और जिला परियोजना मैनेजर प्रियंका शर्मा, जिला MIS नीलम शुक्ला व क्षेत्र समन्वयक सुरेश उपस्थिति रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





