

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अक्टूबर 2022
पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश तहसील नगरोटा बगवां ने पालमपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि हैप्पी शर्मा निवासी दोहल पट्टी ने उनसे करीब 26 लाख दस हजार की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह भारतीय सेना से बतौर कैप्टन रिटायर हुए हैं। आरोपी ने उसे एक निजी बीमा कंपनी में बतौर सेल एग्जीक्यूटिव बताया था। कहा कि उसने मेरी तथा मेरी पत्नी की बीमा पॉलिसी 28 मार्च 2017 को 2,01,000 रुपये की की। इसका प्रीमियम 2020 तक वह भरता रहा। 2021 में आरोपी ने चार लाख का उसे एक चेक दिया। लेकिन इस खाते से उसने राशि अपने खाते में कैश करवा ली थी।
उसके बाद उसने और चेक दिए। लेकिन पैसे उसके खाते में नहीं आए। यही नहीं, उसके बाद उसने उसकी बीस लाख की एफडीआर भी एसबीआई बैंक से तुड़वाकर अपनी कंपनी में जमा करवाने को कहा और इसके ऐवज में हर माह दो-दो लाख देने की बात कही। उसने उसके कहने पर ऐसा ही किया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। आज तक आरोपी ने 26 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए हैं।
उधर, थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायतकर्ता ओम प्रकाश की शिकायत पर हैप्पी शर्मा के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





