#रेहड़ी फड़ी धारकों ने प्रशासन पर लगाए आरोप कहा गरीबों को तंग करने में लगा है प्रशासन, बिना नोटिस दिए रेहड़ी पर चला दिया जेसीबी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 अप्रैल 2024

सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम जहां प्रशासन ने आज चलाई तो वही रेडी फड़ी वाले प्रशासन का विरोध करते भी नजर आए रेडी फड़ी धारकों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि हम बीते कई सालों से इसी जगह अपनी दुकान चला रहे थे परंतु आज हमें यहां से हटाया जा रहा है ना हमें पहले कोई नोटिस दिया गया और ना ही हमारी कोई सुनवाई हो रही है प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी लेकर आए और हमारी रेडी पड़ी के समीप तोड़फोड़ कर दी आखिर कैसे अब हम अपना परिवार चलाएं।

जब इस बारे में छोटे व्यापारियों से बात की तो श्री राम और संतोष का कहना है कि आखिर अब हम किस तरह अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे हमारे पास लाइसेंस है वेंडर एक्ट के तहत ही हम यहां पर बैठे हैं परंतु आज हमें इस तरह से यहां से हटाया जा रहा है ना पहले हमें कोई नोटिस मिला और ना ही सामान उठाने का समय हमारी रेडी तो प्रशासन ने हटा दी परंतु दूसरी तरफ लगी रेडी को इस तरह प्रशासन ने लगा रहने दिया सामने ही शराब के ठेके इनलीगल रूप से चल रहे हैं परंतु प्रशासन उसे पर तो कोई कार्यवाही नहीं करता बस हम गरीबों को तंग करने में लगा है

तो वहीं अन्य रेहड़ी फड़ी वालों से जब बात की उन्होंने भी कहा कि हम पिछले 30 से 40 वर्षों से यहां अपनी दुकान लगा रहे हैं तब तो प्रशासन ने इसे इन लीगल नहीं बताया आज जेसीबी लेकर आए और हमारी रोजी-रोटी को तोड़ दिया आखिर कैसे अब हम अपना परिवार चलाएंगे हमें भी इंसाफ चाहिए हमारी उच्च न्यायालय और प्रशासन से अपील है कि हमें भी कहीं ना कहीं जगह अलॉट करवाई जाए ताकि हम भी अपना परिवार चला सके।

Share the news