
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 सितंबर 2023

जनजातीय जिला किन्नौर के निचले क्षेत्रों में सेब सीजन शुरू हो गया है। इस वर्ष टापरी उप मंडी में सेब प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जिससे बागवान खुश हैं। टापरी मंडी में रॉयल किस्म के सेब ने धमाकेदार एंट्री की है। मंडी में रॉयल किस्म के एक किलो सेब को 170 रुपये दाम मिले हैं। चोखे दाम मिलने से बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
गौर हो कि जिले के निचले क्षेत्रों में अब सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। टापरी मंडी में अच्छी गुणवत्ता वाले सेब को 120 से लेकर 170 रुपये प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं। वहीं 20, 35 और 40 रुपये प्रति किलो बी ग्रेड का सेब बिक रहा है। जिले के निचले सेब बहुल क्षेत्रों में 25 अगस्त से अब तक सेब की करीब 9007 पेटियां टापरी मंडी में पहुंच चुकी हैं।
वहीं, टापरी उप मंडी के आढ़ती सीता राम नेगी और अनिल नेगी ने कहा कि किलो के हिसाब से सेब खरीदा जा रहा है। अच्छे गुणवत्ता वाले सेब को 120 से लेकर 170 रुपये प्रतिकिलो दाम मिल रहा है। उधर, कृषि उप मंडी टापरी के प्रभारी सिकंदर नेगी ने कहा कि जिले के निचले क्षेत्रों में अभी तक करीब 9007 पेटियां मंडी में पहुंच चुकी हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





