रोहडू की बराल पंचायत में सेब को पानी में बहाने का सच आया सामने

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अगस्त 2023

रोहडू की बराल पंचायत में सेब को पानी में बहाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें बागवान पिकअप से करेट निकालकर सेब नाले में फेंकते हुए दिख रहे हैं। बराल पंचायत के उपप्रधान दौलत राम ने आरोप लगाया कि 9 जुलाई से गांव की सड़क बंद पड़ी है, इसलिए लोगों को अपनी फसल को मंडी में पहुंचाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए लोगो ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि रोहडू से लगातार सेब मंडी में पहुंच रहा है अगर कहीं मार्ग अवरुद्ध भी हो रही हैं तो मार्ग को बहाल किया जा रहा है जिस कारण किसान अपने सेब को मंडी तक लाने में समर्थ है उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि रोहडू की बराल पंचायत के उप प्रधान बीजेपी के साथ मिले हुए हैं और वह भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news