रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, बर्फ देखने अटल टनल होकर लाहौल पहुंचे पर्यटक

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

15 अप्रैल 2024

Fresh snowfall on high peaks including Rohtang Tourists reach Lahaul via Atal Tunnel to see snow
13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिसके चलते अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है। हालांकि सोमवार सुबह से बारिश का क्रम रुका हुआ है।

सोमवार को मनाली से काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू पहुंचे। पर्यटकों ने यहां पर बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। सैलानियों ने यहां साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठाया।

Share the news