लीकेज पर नसीहत देने वाले निगम के पेयजल टैंकों और पाइपों से हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी

#खबर अभी सोलन ब्यूरो*

12 जनवरी 2023

 

सोलन में व्यर्थ पानी बहने वालों पर कार्रवाई का नियम  नगर निगम पर लागू नहीं हो रहा है, क्योंकि दूसरों को लीकेज पर नसीहत देने वाले निगम के पेयजल टैंकों और पाइपों से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में बह रहा है  ठंड के मौसम में शहर में इन दिनों पानी का संकट गहराता जा रहा है। शहरवासियों को सप्ताह में मात्र एक दिन ही पर्याप्त पानी नही मिल रहा है।

नगर निगम गिरि पेयजल योजना पर लो-वोल्टेज होने की समस्या के कारण सारा ठीकरा जल शक्ति विभाग पर फोड़ रहा है, लेकिन असल स्थिति कुछ ओर ही है। जल शक्ति विभाग का दावा है कि लो-वोल्टेज के बाद भी तीन मोटरों से 90 से 92 लाख लीटर पानी टैंकों तक पहुंचा रहा है, जबकि निगम इस आंकड़े को साफ नकार रहा है। वहीं गिरि और अश्वनी योजना से आने वाले कुल पानी का 40 फीसदी पानी रोजाना नालियों बह रहा है। हैरीनी की बात तो यह है कि निगम वार्ड 11 में बंद पानी की पाइप लाइन में भी छोड़ता है। अब यह पानी कहां जाता है

नगर निगम ने बीते दिनों व्यर्थ पानी बहने वालों का वीडियो बनाकर भेजने पर कार्रवाई का फरमान जारी किया था। इसके बाद कई वीडियो निगम के पास पहुंचे और कार्रवाई भी हुई। दूसरों को नसीहत देने वाला नगर निगम पानी के मामले में खुद अपनी फजीहत करवा रहा है। टैंकों से शहर के वार्डों में पहुंचने वाली सप्लाई पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज के कारण पानी नालियों में बह रहा है।। कई बार इस मसले पर निगम ने पाइप बदलवाने की बात कही, लेकिन आज तक पानी की पाइप लाइन नहीं बदली गई। इसके चलते बीते कई दिनों से शहर में लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। इससे शहर के अधिकतर वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। आगामी दिनों में यही हाल रहा तो लोगों को कई-कई दिनों तक पानी से वंचित रहना पड़ रहा है।

#खबर अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news