लुहरी-करसोग सड़क पर हादसा, खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के आनी उपमंडल के अंतर्गत लुहरी-करसोग सड़क मार्ग पर बैहना के पास एक ऑल्टो कार शनिवार अल सुबह लगभग 4:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसे में चालक सहित सवार दो युवकों की माैत हो गई है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान टिकम(42) राम पुत्र दयाल सिंह, गांव सरांडी सराहन और गुरदेव पुत्र(27) रमेश गांव वाहण डाकघर ग्वालपुर करसोग के रूप में हुई है।

Share the news