लोग अमिताभ के नाम से जानते हैं अभिषेक को : राज बब्बर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अक्तूबर 2023

कसौली में चल रहे खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के अंतिम दिन कांग्रेस नेता और अभिनेता राज बब्बर ने मायानगरी मुंबई में युवा चेहरों की जल्दबाजी पर खुलकर चर्चा की। उनकी बेटी जूही बब्बर उनके साथ रहीं और दामाद अनूप सोनी ने उनके साथ संवाद किया। राज बब्बर ने कहा कि जो बाल कलाकार समय से पहले फिल्मों में आ जाते हैं, उन्हें बाद में रिजेक्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यही हाल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और मेरे बेटे आर्य का हुआ।

अगर अमिताभ का बेटा पूरी तरह से सीख कर आता तो आज उसे अमिताभ का बेटा नहीं कहते। उन्होंने कहा कि चाइल्ड आर्टिस्ट के फेल होने का बड़ा कारण जल्द फिल्मों में आना है। उनके और अमिताभ को बेटे को पहली फिल्म में काम देने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही थे। अकसर जिन्हें बचपन में फिल्मों में रोल मिलता है, बड़े होने पर वे मायानगरी में फेल हो जाते हैं।

Khushwant Singh litfest 2023: Congress Leader and Actor Raj Babbar Comment on Abhishek Bachchan and Amitabh

स्कूटर बेचकर आए फिल्मों में
राज बब्बर ने बताया कि उन्होंने 6000 रुपये में स्कूटर बेचा और 100 रुपये लेकर मुंबई में किस्मत आजमाने आए। वे 6000 रुपये उन्होंने अपनी पत्नी को दे दिए और कहा कि हर महीने इससे 500 रुपये निकाल लेना और घर का खर्चा निकाल लेना। घर खर्च फिर भी 650 से 700 रुपये था। उसके बाद उन्होंने उनकी किस्मत ने उन्हें एक स्टार बना दिया।

दोस्त लाया था राजनीति में
राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद यूपी चुनाव के दौरान की थी। उन्हें उसके बाद राज्यसभा सांसद बनने का ऑफर उसी दोस्त ने दिया। उन्होंने कहा कि वे तीन बार जीते, दो बार हारे, जब भी हारे तो राज्यसभा सांसद बन गए और 27 साल तक वे सांसद रहे हैं। शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जूही पैदा हुई थी तो उन्हें अस्पताल से लाने के लिए 300 रुपये चाहिए थे, लेकिन इतने पैसे न होने के कारण उन्हें एक रात अस्पताल में पत्नी को रखना पड़़ा। अगले दिन 300 रुपये का जुगाड़ किया और फिर अस्पताल से छुट्टी ली।

अच्छी एक्टिंग सीख कर ही फिल्मों में जाएं
राज बब्बर से सवाल किया गया कि आप बेटी को फिल्मों में क्यों नहीं लाए तो उन्होंने जवाब दिया कि युवा चेहरे बहुत जल्द फिल्मों में आ जाते हैं, जिससे उनके कॅरिअर बनने से पहले खत्म हो जाता है। लिहाजा उन्होंने बेटी से कहा कि वह अच्छी एक्टिंग सीखकर ही फिल्मों में जाए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news