वन विभाग ने मुख्यमंत्री निवास और राकेश पठानिया के निवास में नवग्रह वाटिकाएं बनाने पर खोली जांच फंसा पेच

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

हिमाचल सरकार के वन विभाग ने मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर शिमला और पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के शिमला स्थित निवास में नवग्रह वाटिकाएं बनाने पर खोली जांच में पेच फंस गया है। मौजूदा सरकार इस जांच को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। इसे बंद करने की तैयारी मानी जा रही है। यह जांच एक शिकायत को आधार बनाकर शुरू की गई थी। यह निर्माण पिछली सरकार के कार्यकाल का है।

इसमें आरोप लगाए गए हैं कि मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर और पूर्व मंत्री के सरकारी निवास के परिसर में नियमों को तोड़कर नवग्रह वाटिका बनाई गई। यह दोनों निवास कोर एरिया में आते हैं इसके अलावा सरकारी बजट का भी दुरुपयोग किया है। राजधानी शिमला में आम आदमी के लिए इस तरह के निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, वहीं वीआईपी के मामले में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी शिकायत को प्रधान सचिव वन ने पीसीसीएफ हॉफ को भेजा था। चुनावी नतीजे आने के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया तो यहां पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई। इसी के साथ ही इस जांच को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओक ओवर छोड़ने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पीटरहॉफ में ही रह रहे हैं। इसी बीच नवग्रह वाटिकाओं पर चल रही जांच का क्या किया जाए। इस संबंध में वन विभाग पिछले कई दिनों से असमंजस में था। अब राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों सेे विचार-विमर्श करने के बाद इस जांच को बंद करने की तैयारी की जा चुकी है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news