
#वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का हुआ शुभारम्भ*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
03 नवंबर 2022
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान रमेश शर्मा केंद्राध्यक्ष प्राथमिक पाठशाला कुनिहार विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चलेगा, जिसमे 18 गर्ल्स व 23 बॉयज कुल 41स्वयं सेवी भाग ले रहे है I कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ व स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना से मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। स्वयंसेवकों द्वारा एन एस एस गान प्रस्तुत किया गया I स्वयं सेवियों द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को एन एस एस कैप पहनाई गई। मुख्यातिथि बीएस ठाकुर ने अपने वक्तव्य में एन एस एस स्वयंसेवकों को एन एस एस के बारे में अवगत कराया तथा सामाज की सेवा करने, आपसी भाईचारा बनाये रखने के साथ ही स्वयंसेवकों को एक अच्छा समाज बना कर देश के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। एन एस एस प्रभारी मोनिका चौधरी व लीला शंकर ने बताया की एन एस एस शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के श्रोत व्यक्तियों द्वारा एन एस एस के स्वयंसेवकों को विभिन्न विषयों पर ज्ञान साँझा किया जाएगाI एन एस एस स्वंयसेवक शिविर के दौरान गोद लिए गावं पुलाहड़ा ,विद्यालय परिसर सहित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कर स्वछता का संदेश लोगो को देंगे।





