वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के वोकेशनल विभाग में टूरिज्म उत्सव का किया गया शुभारंभ

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

24 सितंबर 2024

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के वोकेशनल विभाग में सप्ताह व्यापी टूरिज्म उत्सव का शुभारंभ किया गया इस उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरीन शर्मा द्वारा किया गया प्राचार्य ने वोकेशनल कोर्स हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की वोकेशनल कोर्स के नोडल अधिकारी सहायक प्रोफेसर राम सिंह अटल जी ने बताया कि यह उत्सव 21 सितंबर से 27 सितंबर तक मनाया जाएगा इस सप्ताह में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी इसी कड़ी में दिनांक 24 सितंबर 2024 को महाविद्यालय के हॉस्पिटल एवं टूरिज्म के छात्रों ने हेरिटेज वॉक का आयोजन किया।

जिसमें अपने कॉलेज से शुरू करते हुए सेरी मंच, राज महल, भूतनाथ मंदिर, पोस्ट ऑफिस और अंत में पंचतंत्र मंदिर में यह हेरिटेज वॉक समाप्त की इससे विद्यार्थियों को मंडी शहर प्राचीन धरोहरों के बारे में अवगत कराया गया ताकि ताकि वह मंडी शहर में प्राचीन धरोहरों का महत्व समझ सके और आने वाले पीढ़ी को भी इसका महत्व के बारे में प्रेषित कर सके इस अवसर पर विभाग हॉस्पिटल एवं टूरिज्म के राजेश रंजन झा, मनोज शर्मा डॉ लीना कटवाल और मिस्टर तरुण ठाकुर जी उपस्थित रहे।

Share the news