#वार्ड नं 17 के पार्षद पर स्थानीय लोगो ने लगाए आरोप कहा वार्ड नं 17 में बने गड्ढे से पार्षद बेखबर।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

19 अप्रैल 2024

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी नेता वोट मांगने के लिए लोगों के पास पहुंच जाते हैं लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद कहीं नजर ही नहीं आते यह कहना है सोलन के वार्ड नंबर 17 के स्थानीय लोगों का जहां पर पैदल चलने वाले रास्ते पर एक बड़ा गड्ढा बन चुका है जिसकी वजह से लोगों को किनारो से होकर निकलना पड़ता है इस विषय पर जानकारी देते हुई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को चार-पांच दिन का वक्त हो गया है लेकिन पार्षद अभी तक भी इसका जायजा लेने नहीं पहुंचे है।

साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जब चुनाव नजदीक आते है तो वह वोट मांगने के लिए लोगों के पास आते हैं लेकिन उसके बाद कहीं भी नजर नहीं आते और ना ही लोगों की समस्याओं को उठाया जाता है। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि नगर निगम के चुनाव के बाद पार्षद वार्ड में कहीं भी नजर नहीं आए हैं।

Share the news