वाहन मालिक आरसी में मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट कराएं: एसडीएम कुनिका अकर्स

केलांग—कार्यालय जिला दण्डाधिकारी एवं क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) केलांग की एसडीएम कुनिका अकर्स ने जिले के सभी वाहन मालिकों के लिए महत्वपूर्ण सार्वजनिक सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि परिवहन निदेशालय, शिमला से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अनेक वाहनों की आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) में मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण ई-चालान, नोटिस तथा अन्य परिवहन संबंधी सूचनाएं समय पर वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।

इस समस्या के समाधान हेतु एसडीएम ने आरएलए केलांग में पंजीकृत सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी आरसी में सक्रिय मोबाइल नंबर शीघ्रता से अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। वाहन मालिक यह प्रक्रिया परिवहन (Parivahan) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अथवा आरएलए केलांग कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान पूरी कर सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट होने से परिवहन विभाग की सभी आवश्यक सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकेंगी।

Share the news