विदेश भेजने के नाम पर 56 लाख की ठगी, मां-बेटे ने 14 युवकों को बनाया शिकार

ऊना : जिला पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कोटला कलां में मां-बेटे ने विदेश भेजने के नाम पर 14 युवकों के साथ 56 लाख रुपए की ठगी की है। शातिरों ने युवकों को अजरबैजान में वर्क वीजा के स्थान पर टूरिस्ट वीजा देकर भेज दिया। विदेश पहुंचे युवाओं को असलियत पता चली तो अपने पैसों से टिकट करवाकर वापस ऊना पहुंचे है। अजनोली निवासी एक युवक ने पुलिस के पास रपट दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद एक महिला व उसके बेटे के खिलाफ धारा 318(4)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि एक युवक अपने परिवार के साथ कोटला कलां में किराए के मकान में रहता है और विदेश भेजने का काम करता है। उक्त युवक व उसकी माता ने उससे व अन्य 13 लडक़ों को विदेश भेजने का झांसा देकर हर व्यक्ति से चार लाख रुपए नकद व ऑनलाइन माध्यम से लिए।

शातिर लोगों ने सभी को वर्क वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा थमा दिए। जब ये लोग अजरबैजान पहुंचे तो वहां न कोई कंपनी मिली, न ही कोई काम। सभी को 14 दिन के भीतर भारत लौटना पड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त लोगों ने 30 जुलाई तक पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब वह इनकी कॉल नहीं उठा रहे है और न ही इनका पैसा वापस लौटा रहे है। पीडि़त ने पुलिस के पास शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने एक महिला व एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share the news