विधायक प्राथमिकता के पेंडिग पड़े विकास कार्यों को समय पर करें: रीना कश्यप विधायक पच्छाद सराहां



खबर अभी अभी ब्यूरो (सराहां)
28 जनवरी,25




 

 

“पच्छाद विधायक रीना कश्यप अधिकारियों की बैठक लेते हुए “

उपमंडल पच्छाद में विधायक प्राथमिकता के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आज उपमंडल पच्छाद कार्यालय सभागार में विधायक रीना कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पेंडिग पड़े विकास कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल शक्ति विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो विधायक प्राथमिकता में 100 हेंडपंप लगाने कि लिस्ट उन्हें दी गयी थी उसमे से बिना उनकी सहमति लिए विभाग ने कुछ हेंड पम्प को अन्य जगह लगा दिया है जिसके लिए उनके द्वारा कोई भी स्वीकृत नही दी गयी थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके लिए विभाग ही जिम्मेवार होगा कि उसकी अदायगी कहाँ से करे।
विधायक ने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईने बिछाई गयी थी लेकिन अभी तक उनके कनेक्शन नही दिए गए हैं जिनको विभाग समय सीमा पर लगाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चल रहे मरयोग धरयार सडक निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक प्राथमिकता के तहत सराहाँ चंडीगढ़ सड़क कि मरम्मत निर्माण को जल्द करने के निर्देश दिए। वहीँ विधायक ने इस सड़क को प्रस्तावित डबल लेन करने की डीपीआर को जल्द से जल्द बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नैनाटीक्कर ढंगयार सम्पर्क सड़क मार्ग को पक्का करने हेतु आ रही भूमि विवाद को जल्द सुलझाने के लिए स्थानीय कमेटियों को निपटाने के लिए कहा। विधायक ने पच्छाद कि अन्य सड़कों जिनकी डीपीआर तैयार करके नाबाड को भेजनी उसे जल्द बनाकर भेजने के आदेश भी दियुए गए हैं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्छाद बलोक में करीब 645 आवास स्वीकृत हुए हैं कोई ऐसी भी स्वीकृति जो इस योंजना से भी हो और तहसील कल्याण विभाग द्वारा भी स्वीकृत कर दी हो तो उसे जाँच करने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने स्कुल भवनों के कार्यों में तेजी लाने के साथ साथ आंगनबाड़ी के करीब 6 भवनों के पुनर्निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा की। विधायक ने अन्य विभागों में चल रहे विधायक प्राथमिकता के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनमे तेजी लाने के निर्देश संबधित अधिकारीयों के दिए।
इस अवसर पर एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा,तहसीलदार प्रवीण कुमार,पूर्व कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी, एक्सियन लोक निर्माण विभाग डी एस कोंडल, सिडिपिओ दीपक चौहान, एसडीओ विधुत विभाग सराहाँ प्रतीक ठाकुर, एसडीओ विधुत विभाग नारग राजेन्द्र कुमार, एस एम एस कृषि विभाग एच एल आजाद,डीएचओ राजेश शर्मा, जल शक्ति विभाग से मनमोहन सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share the news