विधायक सुरेंद्र शौरी ने पलदी घाटी में आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात कर साझा किया दर्द

प्रिया शर्मा
खबर अभी अभी ब्यूरो
कुल्लू
बारिश के दौर से कुछ राहत मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी घर-घर जाकर आपदा प्रभावितों का हाल जान रहे हैं और उनका दर्द बाँट रहे हैं। आज उन्होंने पलदी घाटी की थाटीबीड़ और गोपालपुर पंचायतों का दौरा कर आपदा में पूरी तरह नष्ट हुए 24 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि इस वर्ष अभूतपूर्व बारिश हुई है, जिससे खेतों और खलिहानों में कई स्थानों पर भूमिगत जल स्रोत फूट पड़े हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की सुस्त गति पर नाराजगी जताई और कहा कि हफ्तों बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक घाटी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंची है। उन्होंने यह भी कहा कि घाटी में सेव की फसल तैयार हो रही है, लेकिन सड़क व्यवस्था बदहाल होने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक शौरी ने पलदी घाटी के घमीर, थाटीबीड़, पटौला और बड़ागाँव का दौरा कर आपदा प्रभावितों का दुख साझा किया तथा उन्हें आवश्यक राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे प्रशासनिक स्तर पर भी प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान दीवान वर्मा, उप प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान हेमराज, राजकुमार व दूनी चंद इत्यादि साथ मौजूद रहे।

Share the news