विमल नेगी के शव के साथ मिलने वाली पेनड्राइव को रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट्स में क्यों नहीं किया गया शामिल : जयराम

मंडी : विमल नेगी मौत मामले में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में हम पहले दिन से कह रहे थे कि प्रदेश सरकार तथ्यों से छेड़छाड़ कर सबूतों को नष्ट करेगी। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के सराज में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अब जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे हमारा अंदेशा सही साबित हुआ है। हिमाचल के इतिहास में ऐसी चीजें पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि विमल नेगी के शव के साथ मिलने वाली पेनड्राइव को रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट्स में क्यों शामिल नहीं किया गया। उसे फॉर्मेट करके फॉरेंसिक साइंस लैब को क्यों दिया गया। इसके पीछे कौन से लोग हैं और किसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है? यह एक बड़ा सवाल है। आगे जयराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरे मामले को दबा कर पर्दा डाल रही है। सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करने से भाग रही है। जब हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सत्य बाहर लाने, भ्रष्टाचार उजागर करने, जनता का विश्वास और विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार सीबीआई जांच के आदेश करें।

Share the news