#विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर आई.वी.वाई. शिक्षण संस्थान कमला नगर भठाकुफर शिमला में किया गया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

3 दिसंबर 2022

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आई.वी.वाई. शिक्षण संस्थान कमला नगर भठाकुफर शिमला में किया गया।

इस खेल प्रतियोगिता में दृष्टि दोष में 100 मीटर दौड़ में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान पर राजीव (कोशिश एक आशा रामपुर) तथा रस्सी कूद स्पर्धा में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान राजीव (कोशिश एक आशा रामपुर) ने प्राप्त किया। श्रवण दोष में 100 मीटर में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान नीरज (कोशिश एक आशा रामपुर), लड़कियां वर्ग में प्रथम स्थान सरिता तथा ब्राॅड जम्प में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान नीरज (कोशिश एक आशा रामपुर), द्वितीय स्थान अक्षय कुमार (उड़ान) तथा तृतीय स्थान आर्यन (कोशिश एक आशा रामपुर) ने हासिल किया।

उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से विकलांग में 50 मीटर सहयोगी के साथ दौड़ में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान अक्षय कुमार (उड़ान), द्वितीय स्थान वेद प्रकाश (कोशिश एक आशा रामपुर) तथा तृतीय स्थान सतविन्द्र (उड़ान) एवं साॅफ्ट बाल थ्रो में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान सतविन्द्र (उड़ान), द्वितीय स्थान वेद प्रकाश (कोशिश एक आशा रामपुर) तथा तृतीय स्थान धीरज (अभी) ने प्राप्त किया।

मानसिक रूप से विक्षिपत में 100 मीटर दौड़ में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान आर्यन (कोशिश एक आशा रामपुर), द्वितीय स्थान मोहित (कोशिश एक आशा रामपुर) व तृतीय स्थान हिमांश (उड़ान) तथा लड़कियां वर्ग में प्रथम स्थान हर्षिता (उड़ान), द्वितीय स्थान दिशा (उड़ान) व तृतीय स्थान काकी (कोशिश एक आशा रामपुर) एवं बोची में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान कोशिश एक आशा रामपुर, द्वितीय स्थान अभी, तृतीय स्थान उड़ान तथा लड़कियां वर्ग में प्रथम स्थान उड़ान, द्वितीय स्थान कोशिश एक आशा रामपुर तथा तृतीय स्थान अभी दिव्यांग शिक्षण संस्थान ने प्राप्त किया।

विकलांग (पुरुष व महिला) में आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष में 100, 200 व 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान राहुल (उड़ान), द्वितीय स्थान वंश (अभी), तृतीय स्थान शुभम (उड़ान) तथा लड़कियां वर्ग में प्रथम स्थान रितिका (उड़ान), द्वितीय स्थान कोमल (कोशिश एक आशा रामपुर) व तृतीय स्थान कनिका (अभी) ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में डबल स्पर्धा में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लड़के वर्ग में प्रथम स्थान आर्यन (कोशिश एक आशा रामपुर) व द्वितीय स्थान (उड़ान) तथा लड़कियां वर्ग में प्रथम स्थान उड़ान ने प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसके स्थान व समय की घोषणा विभाग द्वारा शीघ्र की जाएगी।
इस अवसर पर आईवीवाई की प्रधानाचार्य चद्रेश चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने विजेता रहे प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित किया व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने मुख्यातिथि की स्वागत किया।
जिला सेवा एवं खेल अधिकारी द्वारा आईवीवाई इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान के प्रबंधक विशाल चैहान व प्रधानाचार्य चद्रेश चैहान का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इनके द्वारा हमेशा ही सभी प्रकार की खेलों को बढ़ावा दिया गया है।

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news