
खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन
दिनांक 24 अगस्त 2022
शामती पंचायत के लोगो ने लिया “स्वास्थ्य संकल्प”।
सोलन । यूनिसेफ और सी.आर.ए. के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो 90.4Mhz से साप्ताहिक प्रसारित होने वाले “स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम के तहत आज सोलन की ग्राम पंचायत शामती में नेरोकास्टिग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शामती पंचायत प्रधान श्रीमती लता ने की।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो को कोविड19 और उसकी वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया की पंचायत में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। सोलन रेडियो के उद्घोषक अनिल राजपूत ने रेडियो में प्रसारित होने वाले स्वास्थ्य संकल्प कार्यकम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की श्रोता 90.4Mhz सोलन रेडियो पर शुक्रवार और रविवार को यह कार्यक्रम सुन सकते हैं । इस अवसर पर स्वच्छता क्रांति संस्था से सत्यन और जल शक्ति विभाग सोलन से जयदेव भी मौजूद रहे।
Address- HAMARA MSPICM SOLAN RADIO 90.4Mhz C/o M.S. Panwar Institute Shamti Solan





