शिमला के कमला नेहरू अस्पताल की तर्ज पर सभी जिलों में बनेंगे शिशु केयर यूनिट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पतालों में जच्चा-बच्चा के वार्ड अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। राजधानी शिमला के कमला नेहरू अस्पताल की तर्ज पर इन अस्पतालों में शिशु केयर यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इन यूनिटों में समय से पूर्व जन्म, कमजोर शिशु, पैदा होते ही बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आदि बीमारियों से पीड़ित नवजातों को रखा जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से जच्चा-बच्चा वार्डों में करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

इन अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी, ताकि महिलाओं को सूबे के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा कमला नेहरू अस्पताल आने की जरूरत न पड़े। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने बताया कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं को घर-द्वार के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहेगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news