
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
जिला शिमला को जोड़ने वाली पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच 707 चौथे दिन भी बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो सकी। कई वाहन चालक पिछले चार दिन से एनएच खुलने की इंतजार में बैठे हैं। घरेलू सिलिंडर और तेल के टैंकर समेत कई वाहन रास्ते में फंसने से वाहन चालकों समेत मुसाफिर को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आवश्यक सामान की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।लोगों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा समेत कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कंपनी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पिछले तीन-चार दिन से बंद पड़े एनएच को लेकर एसडीएम पहले ही कंपनी को नोटिस जारी कर चुके हैं।
सड़क बहाल करने में अभी और वक्त लग सकता है। एसडीएम ने जिला प्रशासन को भी इस मसले पर पत्र लिखा है। ताकि, सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद करके ब्रेकर आदि लगाकर बहाल की जा सके।बता दें कि पांवटा साहिब-शिलाई एनएच गंगटोली के समीप बंद पड़ा है। पिछले लंबे समय से इस सड़क का निर्माण कार्य जारी है। यहां कार्यरत कंपनी चार दिन बाद भी सड़क को बहाल नहीं कर पाई है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





