शिमला में एक और दर्दनाक हादसा, सैंज खड्ड पार करते समय 38 वर्षीय किसान की गई जान

शिमला, 9 जून : शिमला में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र में एक और व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हुई है| यह घटना रविवार शाम की है जिसमें 38 वर्षीय किसान सैंज खड्ड पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नक्का राम पुत्र स्वर्गीय रामसा राम, निवासी गांव गवाये, डाकघर धारचांदना, तहसील कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई है। मृतक रविवार की शाम किसी कार्य से सैंज खड्ड पार कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा और पानी का बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं सका और गहराई में डूब गया।

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही थाना नेरवा से एएसआई हरदीप चौहान ने अपनी टीम सहित तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेरवा पहुंचे। इस दौरान मृतक को स्थानीय लोगों और परिजनों ने खड्ड से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह एक दुर्घटनावश हुई मौत है, साथ ही पुलिस को मौके पर किसी भी प्रकार की अपराधिक या संदेहास्पद गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं।

Share the news