

मस्जिद से 100 मीटर दूर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद है। शिमला एसपी और डीसी भी हेलमेट पहन कर मौके पर मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, साथ में प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। संजौली में पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। प्रदर्शन के चलते तनाव की स्थिति के मद्देनजर स्कूली बच्चों को लाने के लिए अभिभावकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शन के चलते तनाव की स्थिति के मद्देनजर एंबुलेंस भी फंसी हुई है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संजौली से खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन बातचीत से भी मसला हल नहीं हुआ।







