शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

11 सितंबर 2024

Himachal Shimla Masjid Controversy Protest Hindu Organizations Sanjauli Mosque Dispute
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में बुधवार सुबह 11:00 बजे हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन किया और रैली निकाली।
 संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबूर हुए। ढली टनल से आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार और छोटा शिमला की तरफ सैकड़ों लोग आवाजाही करते नजर आए  लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं। एसपी शिमला प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे हैं, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हैं।
Himachal Shimla Masjid Controversy Protest Hindu Organizations Sanjauli Mosque Dispute

पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़कर कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई।
Share the news