
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
18 नवम्बर 2024
संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दाैरान पांवटा साहिब के रहने वाले अपीलकर्ता नजाकत अली हाशमी ने एमसी आयुक्त के फैसले के खिलाफ 5 अक्तूबर को जिला अदालत में दायर अपील पर बहस हुई। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड से शपथपत्र दायर करने को कहा है।
अपीलकर्ता नजाकत अली हाशमी ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद लतीफ की ओर से जो हलफनामा दायर किया है, वह गैर कानूनी है। इस अपील पर 6 नवंबर को अदालत ने मस्जिद के अवैध निर्माण गिराने के आयुक्त के फैसले पर रोक लगाने से इन्कार किया था जबकि एमसी आयुक्त से फैसले का रिकाॅर्ड तलब किया। इसके बाद 11 नवंबर को मामले में स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने की अर्जी को अदालत ने खारिज किया है।





