
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
15 सितंबर 2024
संजौली से उठी अवैध मस्जिद की चिंगारी अब मंडी में भी पहुंच गई है पिछले कल हजारों लोगों ने मंडी में मस्जिद को गिराने का धरना प्रदर्शन किया जिस के बाद नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने कोर्ट से 30 दिन के भीतर अब ढांचे को गिराने के आदेश आए वही मंडी में मस्जिद को लेकर गहराए विवाद और प्रवासी कामगारों व्यवसाययों की बढ़ती हुई संख्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने तब का बीचत नजर आ रहा है।
मंडी व्यापार मंडल ने इन फसलों को लेकर आज सुबाह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक स्थानीय मार्केट को बंद रखा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेंद्रू राजा ने कहा कि वह लोग मस्जिद और कीसी समुदाय के खिलाफ नहीं है लेकिन जेल रोड में नियमों को दर्द ना कर मस्जिद का जिस तरह से अवैध निर्माण हुआ है वह सही नहीं है इस तरह के संवेदनशील मुर्दों को समय पर सुलझाया जाना चाहिए।





