
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
1 अगस्त 2024
विकास खंड लंबागांव की मुंगल पंचायत के रोपा गांव के पास गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब सिलेंडरों से भरा एक ट्रक करीब 200 फीट नीचे नाले में गिर गया। इसके चलते ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल चालक की पहचान मुनीष कुमार (37) गांव वनगढ़ डाकघर जठेडी तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब ऊना से बैजनाथ को गैस सिलेंडरों को ले जा रहा ट्रक जैसे ही मुंगल पंचायत के रोपा गांव के पास पहुंचा तो सड़क के ऊपर से लहासा गिरना शुरु हो गया। ट्रक चालक ने अपने बचाव के लिए जैसे ही ट्रक को सड़क से दूसरी तरफ करने की कोशिश की, तो बरसात के कारण सड़क ही धंस गई। इसके बाद ट्रक लुढ़कता हुआ करीब 200 फीट गहरे नाले में जा पहुंचा। ट्रक के नीचे गिरने से एक जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुन आसपास के लोग वहां पहुंच गए। घायल चालक को सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया। जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर रेफर कर दिया गया है।


