समृद्ध हिमाचल-2045 : नागरिक सुझाव साझा करने की तिथि 2 सितम्बर तक बढ़ी

समृद्ध हिमाचल-2045 : नागरिक सुझाव साझा करने की तिथि 2 सितम्बर तक बढ़ी

मंडी, 30 अगस्त। समृद्ध हिमाचल-2045 पहल के अंतर्गत जारी नागरिक सहभागिता प्रश्नावली भरने की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 26 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 2 सितम्बर 2025 कर दिया गया है।अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस प्रश्नावली के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों, संस्थानों और हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और ज़मीनी नवाचार आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन सुझावों को प्रदेश की दीर्घकालिक विकास योजना का आधार बनाया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रश्नावली में कुल 17 प्रश्न शामिल हैं, जो जन-केंद्रित और भविष्य दृष्टि के साथ तैयार किए गए हैं। इसमें भाग लेने के लिए नागरिक हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट

उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि समृद्ध हिमाचल-2045 के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य साझा करें और हिमाचल प्रदेश के सुनहरे भविष्य की विकास यात्रा में सहभागी बनें।

Share the news