सरकार कार्यकर्ताओं के काम प्राथमिकता से करे : प्रतिभा सिंह

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

18 अक्तूबर 2023

Pratibha Singh said-Govt should give priority to the work of workers

प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार को राज्य मुख्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग की बैठक हुई। प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर अनुसूचित जाति के वोट बैंक को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस के दस विधायक अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। देश में चल रही जातीय जनगणना की चर्चा के बीच प्रदेश में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग पर फोकस करना शुरू कर दिया है।

अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि संगठन में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के काम सरकार को प्राथमिकता के आधार पर करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना चाहिए। देश की तानाशाह सरकार को इस बार जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता को धरातल पर काम करना होगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है। सरकार की प्राथमिकता है कि अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए कोई कसर ना छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेकों ऐसी जन कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है, जिसमें समाज में अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि दिसंबर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रारूप अनुसार शिमला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित है।

इसके बारे में मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर तिथि निर्धारित की जाएगी। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी यशपाल तनाईक, उपाध्यक्ष सैन राम नेगी, बरम दास चौहान, जीत राम, विनोद भाटिया, चमन प्रकाश, उत्तम कश्यप, यशपाल, प्रीति धांटा, शकुंतला कश्यप, शिवानी चौहान, बुद्धि सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान शिमला के कृष्णा नगर वार्ड से 10 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news