सरांह बस स्टैंड के पास पलटी एचआरटीसी बस, दो यात्रियों को आईं चोटें

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

2 सितंबर 2024

HRTC bus overturned near Saranh bus stand in Chaupal, two passengers injured

शिमला जिले के चौपाल के सरांह बस स्टैंड के पास  सोमवार सुबह करीब 6:20 बजे एचआरटीसी बस पलटकर नीचे मैदान/पार्किंग में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में चालक पवन कुमार व परिचालक धर्म प्रकाश के अलावा पांच से छह यात्री मौजूद थे। दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। यह बस तारादेवी-नेरवा बस डिपो की है।

जानकारी के अनुसार बस सुबह 6:30 बजे सरांह से चौपाल के लिए चलती है। सोमवार सुबह बस जैसे ही चौपाल के लिए रवाना हुई तो सरांह बस स्टैंड के पास ही सड़क पर पलट गई और वहीं रुक गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Share the news