खबर अभी-अभी ब्यूरो सलोगड़ा 03, दिसंबर,22 सोलन। सलोगड़ा के समीप डलैहन में रेत की खान में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर बाद करीब 3ः00 बजे का बताया जा रहा है। जब नेपाली मजदूर लाल सिंह और कुछ अन्य मजदूर खान में खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक रेत का पहाड़ उस पर गिर गया। इस दौरान वहां पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने मशक्कत के बाद उसे रेत के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गनीमत रही कि मजदूर के साथी कुछ पीछे खड़े थे नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था।
उधर, एएसपी अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे मेें ले लिया है। रविवार को मजदूर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेत की खान चलाने वाले मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आगामी छानबीन कर रही है।