साॅफ्टवेयर अपडेट, अब मैसेज बताएगा कब जमा करवाना है हाउस टैक्स

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

नगर निगम ने अब उपभोक्ताओं को हाउस टैक्स को आसानी से जमा करवाने की सुविधा प्रदान की है। उपभोक्ता अब ऑनलाइनल माध्यम से भी समय पर हाउस टैक्स जमा करवा सकेंगे। नगर निगम के मुताबिक साफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट हो गया है और अब इसके जरिये लोगों को मैसेज अलर्ट आएंगे। यही नहीं, इस मैसेज से ही वे अपने बिल भी दे पाएंगे। इसी मैसेज पर दिए गए लिंक पर जाकर वे टैक्स जमा करवा पाएंगे। लिंक पर हाउस टैक्स देने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वे किसी भी ऑनलाइन माध्यम गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, डेबिट कार्ड, स्कैन करके भी बिल दे पाएंगे।

मैसेज पर बने स्कैनर पर भी स्कैन कर हाउस टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। अधिकारियों की मानें तो यह व्यवस्था पहले से भी अधिक बेहतर हो गई है और तुरंत बिल और रसीद उपभोक्ताओं को मिलेगी। उपभोक्ताओं को हाउस टैक्स देने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और न ही नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ेंगे। इसके अलावा नगर निगम इस व्यवस्था को अगले साल से नगर निगम के नए मर्ज एरिया में भी लागू करेगा। इस बारे में नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने कहा कि सॉफ्टवेयर पूरी तरह से अपडेट हो गया है और लोगों को हाउस टैक्स देने की सुविधा को अधिक आसान बनाया जा रहा है।

नगर निगम में हैं 6,364 हाउस टैक्स देने वाले

बता दें कि नगर निगम मंडी में कुल 6,364 हाउस टैक्सदाता हैं। इनमें से 500 सरकारी विभाग और उनके कार्यालय हैं, इनमें लोक निर्माण, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग आदि शामिल हैं। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने के बाद नगर निगम के करों के भुगतान में काफी तेजी आई है। बहुत से उपभोक्ता जो लंबे समय से कर को लंबित रखते थे, अब जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट करवा रहे हैं। नगर निगम के पास अब तक साल 2021-22 तक का हाउस टैक्स जमा हो गया है।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news