सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

मैसर्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन भर्तियों के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ और संगड़ाह में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां पर साक्षात्कार के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्तियां होंगी।जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में भर्ती के लिए छह मार्च और उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह में सात मार्च को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड  एवं सुपरवाइजर के पद के लिए शारीरिक मापदंड और लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच, जबकि वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम होना चाहिए।
इसके साथ-साथ शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है।  पात्र इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, अपने बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं

सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार स्थल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सिरमौर, नाहन के दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क किया जा सकता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news