# सिरमौर जिले में पैदा हुआ रसोई गैस का संकट|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

lpg shortage in sirmaur people facing problem
 जनपद सिरमौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस का संकट पैदा हो गया है। सूबे के अन्य हिस्सों में भी गैस की किल्लत शुरू हो गई है। लिहाजा, लोगों को समय पर सिलिंडरों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

पिछले कई दिनों से ये स्थिति बनी हुई है। लोग निर्धारित तिथि पर सड़कों के किनारे खाली सिलिंडर लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन दिनभर गाड़ी का इंतजार करने के बाद भी गैस से भरा सिलिंडर नहीं मिल रहा है।

जिला सिरमौर के नाहन क्षेत्र समेत राजगढ़ और हरिपुरधार इलाकों में स्थिति काफी खराब हो गई है। पिछले कुछ दिनों से रसोई गैस की आपूर्ति नियमित न होने से अब मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। कहीं न कहीं ये समस्या ट्रांसपोर्टरों से भी जुड़ी बताई जा रही है। लिहाजा, इस समय मांग को पूरा करना चुनौती भरा हो रहा है।

जिले में इस समय बैकलॉग भी काफी बढ़ गया है। नाहन में ग्रामीण व शहरी दो गैस एजेंसियां चल रही हैं। इसके अलावा हरिपुरधार और राजगढ़ में भी निगम की एजेंसियां हैं। इन सभी में नियमित तरीके से लोड़ की आपूर्ति नहीं हो रही है।

नाहन एजेंसियों के लिए पंजाब के नाभा प्लांट जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बद्दी से आपूर्ति हो रही है। बता दें कि गाड़ी के एक लोड़ में 360 सिलिंडरों की आपूर्ति होती है। बैकलॉग भी अभी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में हजारों लोग गैस किल्लत का सामना कर रहे हैं।

राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुसन कश्यप ने बताया कि गैस का संकट चल रहा है। मांग काफी बढ़ गई है। उसके मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस बारे में आईओसी को भी लिखा गया है।

उधर, आईओसी के बिक्री प्रबंधक मदन कुमार ने बताया कि प्रबंधन आपूर्ति को नियमित बनाने में दिन-रात जुटा है। पहले सड़कें बंद होने से दिक्कतें आ रहीं थीं। प्लांट में कोई दिक्कत नहीं है। जल्द आपूर्ति को सुचारू किया जाएगा।

Share the news