सिरमौरः पच्छाद के शामपुर गांव के चालक अशोक कपूर कैसे बने करोड़पति जाने “ड्रीम-11 टीम लगाकर रातों रात चमक गई किस्मत”

खबर अभी अभी ब्यूरो नाहन
29 अप्रैल,24

 

 

 

 

 

कहते हैं कब किसकी किस्मत कब चमक जाए. ये किसी को नहीं पता. कहते हैं कि भगवान रंक को राजा और राजा को भी रंक बना देता है. ये सारी कहावतें जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले अशोक कपूर पर चरितार्थ हो गई हैं.

दरअसल, अशोक कपूर की किस्मत रातोंरात चमक उठी है. मोबाइल पर खेली गई एक गेम ने उन्हें करोड़पति बना दिया है. पच्छाद की बजगा पंचायत के शामपुर गांव के रहने लाले अशोक पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. दिन-रात ड्राइविंग करने वाले अशोक को भी ये पता नहीं था कि उनकी किस्मत कुछ इस तरह बदल जाएगी.

जनपद सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अशोक कपूर की किस्मत ऐसी चमकी कि वे रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. ये सब हुआ ड्रीम-11 की बदौलत. खास बात ये है कि उन्होंने ड्रीम इलेवन पर सिर्फ एक टीम लगाई. अमूमन लोग कई टीमें लगाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन अशोक कपूर सिर्फ एक टीम ही लगाते आ रहे हैं. बीते शनिवार को लगाई टीम में एंट्री भी वापस नहीं मिली.

 

 

 

 

 

“ये सब हुआ ड्रीम-11 की बदौलत”

बीते कल यानी रविवार की दोपहर खेले गए जीटी और आरसीबी मैच में उन्होंने अशोक वॉरियर्स के नाम से फिर 59 रुपये की एंट्री लगाई और करोड़पति बन गए. इसकी सूचना मिलते ही गांव में उनका फूल-मालाएं स्वागत किया गया. उन्हें और परिजनों को मोबाइल फोन से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं. बता दें कि अशोक कपूर ने अभी शादी नहीं की है.

32 वर्षीय अशोक कपूर ने बताया कि वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भले ही वे करोड़पति बन गए हैं, लेकिन वे अपना पेशा नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि वे बनाह की सैर के विजय का ट्रक चलाते है. उनकी ट्रांसपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सेवाएं दे रही हैं। इसी ट्रांसपोर्ट के ट्रक में वह लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं. वह 15,000 रुपये महीना कमाते हैं और इसी से खुश हैं.

 

 

 

 

 

“करोड़पति बनने के बाद अशोक का घर पर स्वागत करते हुए”

अशोक का कहना है कि जीती गई एक करोड़ रुपये की राशि में से 30 फीसदी टैक्स कटेगा. फिलहाल अभी उनके खाते में पैसा नहीं आया है. बीते दिन रविवार था. अगले 48 घंटे के भीतर पैसे खाते में आने की उम्मीद है.

Share the news