सुंदरनगर के आर्यन ठाकुर बने मिस्टर टीन आइकन इंडिया 2025

सुंदरनगर,
सुंदरनगर शहर के लिए गर्व का क्षण है। यहां के 18 वर्षीय आर्यन ठाकुर ने मिस्टर टीन आइकन इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। यह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर को नोएडा फिल्म सिटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए आर्यन ने शानदार जीत दर्ज की।

खिताब जीतने के साथ-साथ आर्यन ठाकुर को उनकी प्रभावशाली छवि और आत्मविश्वास के लिए बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। महज 18 वर्ष की उम्र में आर्यन ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है।

इससे पहले भी आर्यन कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप, मोस्ट हैंडसम का विशेष पुरस्कार हासिल किया, वहीं मिस्टर एंड मिस इंडिया एक्सॉटिक 2025 प्रतियोगिता में दूसरे उपविजेता का सम्मान भी अपने नाम किया।

आर्यन ठाकुर ने बताया कि भविष्य में उनका लक्ष्य इसी क्षेत्र में और आगे बढ़ना है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।

Share the news