
उपमंडल के डडौर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार महिला कीरतपुर-मनाली फोरलेन से बुलेट पर अपने पति के साथ सुंदरनगर से नेरचौक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान डडौर के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रहा टैंकर जैसे ही पास लेने लगा तो बुलेट को हल्की टक्कर लग गई। जिस कारण पीछे बैठी महिला गिर गई और टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका की पहचान लता देवी (41) पत्नी भोजपुर बाजार निवासी व व्यापारी यादविंद्र शर्मा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।वहीं, पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से सुंदरनगर के व्यापारियों में शोक की लहर है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।





