सुंदरनगर पुलिस की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही 10 ग्राम चिटा के साथ वॉल्वो बस में सवार पंजाब अमृतसर का युवक गिरफ्तार

Mandi : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंस राज आरक्षी कुलदीप ,सतीश कुमार व महिला आरक्षी ललिता नाकाबंदी पर मौजूद थे तो बिलासपुर की तरफ से एक वॉल्वो बस नंबर AS01QC5938 आई जिसे नाके पर तलाशी के लिए रोका गया जो अमृतसर से मनाली की तरफ जा रही थी दौराने तलाशी सीट नंबर 41 पर बैठे युवक से उसका नाम व पता पुछा तो वो घबरा गया जब उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम चिटा बरामद हुआ है
जो थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है

आरोपि की पहचान
1. अमृतपाल सिंह सुपुत्र रणजीत सिंह निवासी H.N. 471 किरन कॉलोनी गुमटाला बायपास डाकघर जुझार सिंह अमनी ,अमृतसर,पंजाब व उम्र 29 वर्ष

Share the news