सोलन के 4 वार्डो में पिछले 40 घंटा से ब्लैकआउट, अधिकारी एसी कमरों में मस्त

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

17 सितंबर 2024

सोलन के सपरून क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बिजली गुल है। यह कोई ग्रामीण क्षेत्र नही है बल्कि सोलन नगरनिगम के वार्ड नंबर 1,2,12,13, के कुछ क्षेत्र आते है,जिसमे बाजार में दुकानें होटल ,दफ्तर सहित रिहायशी घर भी है ,ऐसा नहीं की यह पहली बार हुआ है पिछले एक महीने में यह चौथी बार हुआ है पिछली बार तो एक-एक दिन लाइट गुल रही थी लेकिन इस बार तो हद हो गई पिछले दो दिनों से लगातार लाइट न होने के चलते लोग परेशान है दुकानदारों का जहां काफी नुकसान हुआ है वही मोबाइल चार्ज सहित घर के काम ठप्प पड़े हैं।

कोर्ट परिसर के समीप बिजली विभाग का630 केवीए का ट्रांसफर लगा हुआ है जो 1 महीने में कई बार खराब हो चुका है जिनको विभाग द्वारा नालागढ़ से बदलकर बदलवाया भी गया है बावजूद इसके यह ट्रांसफार्मर फेल हो गया बीती रात को भी ट्रांसफार्मर को बदलकर दूसरा पुराना ट्रांसफर  लगाया गया लेकिन उसकी भी चिंगारियां निकल गई अब विभाग द्वारा शिमला से 1 एमबीए का नया ट्रांसफर मंगवाया गया है ताकि वह लोड संभाल सके गौर करने वाली बात है कि इस समय ना तो हीटर गीजर या कोई ज्यादा लोड इस ट्रांसफार्मर पर है और आने वाला समय सर्दियों के मौसम का है।

जिसमें हीटर गीजर सब चलते हैं तो इससे ट्रांसफर पर और ज्यादा लोड पड़ेगा तो आने वाले समय में इस ट्रांसफार्मर से आने वाले लोगों को सर्दियों में भी इसी तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं अगर बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो पिछले कल ट्रांसफर मंगाया गया था और उसे जब लगाया गया तो वह शॉर्ट हो गया उन्होंने बताया कि अब नया ट्रांसफार्मर शिमला से मंगाया गया है जो कि आज रात को लगाया जाएगा

Share the news