
विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 61वां स्थापना दिवस
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
17 अगस्त,25
सोलन। सलोगड़ा स्थित विजेश्वर मंदिर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महामंत्री मनीष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष बलवंत भट्टी, जबकि राजेंद्र राणा बने जिला सेवा प्रमुख मातृशक्ति जिला संयोजिका चंपा ठाकुर, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका रंजना ठाकुर तथा जिला सेवा दल प्रमुख राजू राणा ने
दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्रोच्चारण भी किया गया।जय श्रीराम के
जिला कोषाध्यक्ष बलवंत भट्टी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। मातृशक्ति जिला संयोजिका चंपा ठाकुर ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और संगठन उनकी हर परिस्थिति में रक्षा
करेगा।इस अवसर पर राजू राणा, प्रताप ठाकुर और प्रगति सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और हिंदू समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
इस मौके पर मनीष कुमार (जिला महामंत्री), बलवंत भट्टी (जिला कोषाध्यक्ष), राजू राणा (जिला सेवा दल प्रमुख), चंपा ठाकुर (जिला संयोजिका मातृशक्ति),
विशाल भट्ट, नेक राम, मोहित गुप्ता, मनोज कुमार, अनिल कुमार, प्रताप ठाकुर, पंकज कुमार, हरजीत, जसपाल, विक्रांत घामटा, ललित कुमार, रंजना ठाकुर, भावना राणा, शीश पाल, प्रगति और नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंच संचालन मोहित गुप्ता ने किया जबकि जिला महामंत्री मनीष कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कंडाघाट प्रखंड विहिप एवं बजरंग दल टीम सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।





