#सोलन के वार्ड नं 5 के चुनावो में गूंजेगा गंज बाजार में बने पार्क का मुद्दा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

19 सितंबर 2024

नगर निगम सोलन के वार्ड-5 में पार्षद के पद के उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार जीत के दावे कर रहे हैं। पर वार्ड में कई ऐसी समस्याएं हैं जिससे लोगों को निजात नहीं मिल पर रही है। वार्ड के गंज बाजार का पार्क उपेक्षा का दंश झेल रहा है। भाजपा के कब्जे वाले इस पार्क में लाखों रूपये खर्च किए पर रख रखाव के अभाव में पार्क जर्ज़र हालत में है।

पार्क में बना मंच टुटा फूटा है। कई राजनितिक कार्यक्रम होने के बावजूद नगर निगम ने इसकी सुध नहीं ली। साथ ही पार्क में टूटे मंच को लेकर ठेकेदार ने भी जवाबदेही तय नहीं की।  निगम का दावा है कि पार्क के जीर्णोधार के लिए फंड आवंटित किया गया था लेकिन सुरते हाल जस के तस है। ऐसे में 29 सितम्बर को होने वाले चुनाव में पार्क कि हालत का मुद्दा अहम होने वाला है।

Share the news