
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
नगर निगम के सफाई कर्मचारी पूरे सोलन शहर की सफाई करते हैं और शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ते। वही सोलन शहर के वार्ड नंबर 7 की अगर बात की जाए तो वार्ड नंबर 7 में ज्यादातर सफाई कर्मचारी रहते हैं वार्ड नंबर 7 की हालत इतनी खस्ता है कि उसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है वार्ड नंबर 7 के लोगों से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 7 पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी यहां आते हैं और चले जाते हैं उन्होंने कहा कि उनकी रास्ते और नालियां टूटी हुई है जिस कारण से उन्हें चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है पानी लोगों के घरों में चला जाता है वार्ड नंबर 7 के लोगों ने नगर निगम से गुहार लगाई है कि वार्ड के रास्ते सड़कों और नाली का निर्माण किया जाए जिससे लोगों को आ रही दिक्कतों से निजात मिल सके।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


