##सोलन के सेंट ल्युक्स स्कूल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 मई 2024

सोलन के सेंट लुक्स स्कूल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपनिदेशक सोलन डॉक्टर जगदीश नेगी और सोलन की एसडीएम पूनम बंसल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस मौके पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

 

 

 

 

 

डॉ जगदीश नेगी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों से आग्रह किया कि वह अपने आसपास के पात्र मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
इस विषय पर जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ पूनम बंसल ने बच्चों को बताया कि मतदान करना क्यों जरूरी है साथ ही उन्होंने बताया कि 1 जून को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर मीना केतन साहू एवं मनोज भाटिया द्वारा बच्चो को कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य लवीना पीटो स्कूल प्रबंधन पी सहायराज एवं उपनिदेशक शिक्षा विभाग उपस्थित रहे।

Share the news