#सोलन जिला के सलोगड़ा में चारो बूथों पर हुआ 75% मतदान।

ख़बर अभी अभी सलोगड़ा ब्यूरो

01  जून  2024

हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के सातवें चरण के चुनाव हुए जिसमें सभी मतदाताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर मतदान किया वही लोगों से भी मतदान करने की अपील की। सोलन जिले के सलोगड़ा कि अगर हम बात करें तो सलोगड़ा में चार बूथ है जिसमें चारों बूथों पर लगभग 75% मतदान हो चुका है सोलन जिला के सलोगडा में चार बूथ है जिसमे मनसार में 734 मतदाता है घलूट में 689 सलोगड़ा में 795 मतदाता है वही हर्थ में 526 मतदाता है।इस विषय पर जानकारी देते हुए मंडल सचिव सोलन सीमा कश्यप ने बताया कि 3:00 बजे तक 65% मतदान हो चुका है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी और सांसद सुरेश कश्यप ही विजई होंगे वही जानकारी देते हुए भाजपा नेता मायाराम ने बताया कि लोकसभा के सातवें चरण के मतदान की 65% वोटिंग सोलन जिले के सलोगडा में 3:00 बजे तक पूर्ण हो गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी और जनता सुरेश कश्यप को विजयी बनाएगी

Share the news