
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 अगस्त 2024
राज्य बिजली बोर्ड ने प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली मीटर बदलने का फैसला लिया है। विश्व बैंक प्रायोजित योजना के तहत पूरे प्रदेश में बिजली के मीटर बदले जाने हैं। जिला मुख्यालय सोलन में इसका विधिवत शुभारंभ हो गया। योजना के तहत सोलन डिवीज़न में कुल 85838 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे जबकि जिला में पुराने मीटर की जगह कुल 286762 स्मार्ट मीटर लगेंगे।
सोलन डिवीजन के एसई विनोद वर्मा ने बुधवार को स्मार्ट मीटर लगाने का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली की बचत होगी और उपभोक्ता ने कितनी बिजली खर्च की यह डिटेल भी मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगी।
स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी की घटनाएं भी रुकेंगी। इसमें डिटेक्शन डिवाइस लगा होने से बिजली चोरी का तुरंत पता लग जाएगा। सोलन डिवीज़न ने मीटर बदलने के लिए 3 महीने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत हर रोज 1000 मीटर बदले जाएंगे। स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद घर जाकर रीडिंग कर बिल देने से छुटकारा मिलेगा। ऑनलाइन मीटर रीडिंग दिखेगी और बिल दिए जा सकेंगे।


