
सोलन, 03 नवंबर 2025।
नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही सोलन पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन ने गुप्त सूचना के आधार पर कसौली में कार्रवाई करते हुए 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 03 नवंबर को SIU सोलन की टीम अपराध रोकथाम एवं गश्त के दौरान शहर सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर व कसौली क्षेत्र में थी। इस दौरान छतरी मोड़ कसौली के पास एक स्विफ्ट कार (Swift) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सवार चार युवक 62.13 ग्राम चिट्टा लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है —
1️⃣ विरेंद्र सिंह (26) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जालंधर बाईपास, लुधियाना
2️⃣ लखविंद्र सिंह (21) पुत्र जीवन लाल निवासी लुधियाना
3️⃣ कुनाल (25) पुत्र राकेश सोन्फर निवासी लुधियाना
4️⃣ किथू मट्टू (20) पुत्र रीषू कुमार मट्टू निवासी लुधियाना
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी उक्त नशीला पदार्थ कसौली, धर्मपुर व आसपास के क्षेत्रों में युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में थे। सोलन पुलिस की मुस्तैदी से इनके मंसूबे धरे रह गए।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी विरेंद्र को छोड़कर बाकी तीनों आरोपी पहले भी लुधियाना के विभिन्न थानों में मारपीट और झगड़े के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। आरोपी कुनाल तीन मामलों में जबकि अन्य दो एक-एक मामले में शामिल पाए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act की धारा
सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 62.13 ग्राम चिट्टा सहित चार युवक गिरफ्तार, पंजाब से लाए थे नशा सप्लाई करने
सोलन, 03 नवंबर 2025।
नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही सोलन पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सोलन ने गुप्त सूचना के आधार पर कसौली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 03 नवंबर को SIU सोलन की टीम अपराध रोकथाम एवं गश्त के दौरान शहर सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर व कसौली क्षेत्र में थी। इस दौरान छतरी मोड़ कसौली के पास एक स्विफ्ट कार (Swift) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सवार चार युवक 62.13 ग्राम चिट्टा लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है —
1️⃣ विरेंद्र सिंह (26) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जालंधर बाईपास, लुधियाना
2️⃣ लखविंद्र सिंह (21) पुत्र जीवन लाल निवासी लुधियाना
3️⃣ कुनाल (25) पुत्र राकेश सोन्फर निवासी लुधियाना
4️⃣ किथू मट्टू (20) पुत्र रीषू कुमार मट्टू निवासी लुधियाना
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी उक्त नशीला पदार्थ कसौली, धर्मपुर व आसपास के क्षेत्रों में युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में थे। सोलन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे विफल हो गए।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विरेंद्र को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों के खिलाफ लुधियाना के विभिन्न थानों में मारपीट, झगड़े और हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) के मामले दर्ज हैं। इनमें कुनाल तीन मामलों में जबकि अन्य दो आरोपी एक-एक मामले में संलिप्त पाए गए हैं।
सोलन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act की धारा 21 व 29 के तहत थाना कसौली में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।
सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समाज को नशे के जाल से मुक्त करना ही पुलिस का लक्ष्य है।





