सोलन में मां शूलिनी मेले को लेकर चिकित्सकों की छुट्टियां रद्

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

17 जून 2024

राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले के दौरान आपातस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। 21 से 23 जून तक सभी चिकित्सक ऑन ड्यूटी रहेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस के साथ महकमे ने स्वास्थ्य व्यवस्था को तीन सेक्टरों में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर में लोगों की सुविधा के लिए फर्स्ट एड बूथ और एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ क्षेत्रीय अस्पताल में दो वार्ड रिजर्व रखे गए हैं। जबकि अस्पताल में भी चिकित्सकों की अलग से टीम तैनात की गई है। इसके अलावा 10 एंबुलेंस को टीम के साथ तैनात किया है।
मेले के दौरान किसी को चोट लग जाती है तो लोग फर्स्ट एड की सुविधा बूथ के माध्यम से ले सकते हैं। मां शूलिनी मेले के सफल आयोजन के लिए सभी महकमों ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। मेले के दौरान कोई कोताही न हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहला सपरून चौक सेक्टर बनाया है। यहां पर फर्स्ट एड टीम के साथ एंबुलेंस की तैनाती की गई है। जबकि दूसरा सेक्टर ठोडो मैदान रहेगा। जहां पर दो फर्स्ट एड टीम के साथ दो एंबुलेंस तैनात रहेगी। जबकि तीसरा सेक्टर पुराना बस स्टैंड रहेगा। मेले के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी। इसी के साथ फर्स्ट एड सुविधा के लिए भी प्वाइंट बनाए गए हैं।
Share the news