
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 मई 2024

वोट डालो, स्याही लगी अंगुली दिखाओ और होटल-रेस्तरां में 20 फीसदी छूट पाओ। जी हां, सोलन जिले के होटलों और रेस्तरां में अब ग्राहकों को खाना खाने के साथ मतदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। इसमें हर बिल पर मतदान करने के लिए मुहर लगाई जाएगी और मतदान संबंधित सामग्री भी ग्राहकों को दी जाएगी। साथ ही मतदान वाले दिन 1 जून को होटलों में खाना खाने पर दोपहर और रात के खाने में 20 फीसदी की छूट भी दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इसके लिए एक विशेष अभियान ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ लाॅन्च किया। अभियान के दौरान सोलन शहर में मतदाताओं को आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें सोलन शहर में स्थित विभिन्न होटलों एवं रेस्तरां अपना सहयोग करेंगे। इसके लिए संचालकों की ओर से पूरे परिवार द्वारा मतदान करने पर मतदान दिवस पर उनके होटल एवं रेस्तरां में दोपहर अथवा रात का भोजन करने पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त होटल संचालकों द्वारा प्रत्येक बिल पर मतदान अवश्य करने की स्टैंप भी लगाई जाएगी।





