सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्पन्न ऐतिहासिक महा जल संकट को लेकर प्रभावी हस्तक्षेप हेतु माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को माननीय जिलाधीश महोदय श्री मनमोहन शर्मा जी के माध्यम से दिया ज्ञापन

22 अगस्त 2025, शुक्रवार

सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्पन्न ऐतिहासिक महा जल संकट को लेकर प्रभावी हस्तक्षेप हेतु माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को माननीय जिलाधीश महोदय श्री मनमोहन शर्मा जी के माध्यम से दिया ज्ञापन
ये ज्ञापन भाजपा के शहरी मंडलाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में भाजपा के सदस्यों ऑ रनगर निगम, सोलन (हि.प्र.)
भाजपा समर्थित पार्षदगण, कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया,
इसमें उप – महापौर श्रीमती मीरा आनंद और बाकी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जिसमें की माननीय जिलाधीश महोदय श्री मनमोहन शर्मा जी से के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय सुखविंदर सिंह सुखु जी से निवेदन किया गया कि सोलन में लगभग पिछले एक माह से सोलन शहर एवं इसके आसपास का क्षेत्र अभूतपूर्व महा जल संकट से जूझ रहा है। सोलन शहर में जलापूर्ति हेतु दो प्रमुख पेयजल योजनाएं संचालित हैं – अश्विनी पेयजल योजना एवं गिरी पेयजल योजना। इनमें से भंडारण का कार्य जल शक्ति विभाग तथा वितरण का कार्य नगर निगम सोलन करता है।
दुर्भाग्यवश पिछले एक माह से नगर निगम को दैनिक अपेक्षित मात्रा से बहुत कम जल उपलब्ध हो रहा है, कई दिनों तक तो एक बूंद पानी भी उपलब्ध नहीं हुआ। इससे न केवल सोलन शहर, बल्कि आसपास का ग्रामीण एरिया भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
यह उल्लेखनीय है कि अगस्त 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कुमारहट्टी-धर्मपुर-कसौली क्षेत्र में 104 करोड़ की लागत से नई पेयजल योजना का शिलान्यास किया था। इसी में 43 छोटी पेयजल योजनाओं का विस्‍तारिकरण भी प्रस्‍तावित था। भाजपा शासनकाल में इस योजना का लगभग 80% कार्य पूर्ण हुआ था, परंतु आपकी सरकार के लगभग तीन वर्ष पूरे होने के बावजूद शेष कार्य अधूरा है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। कसौली के कांग्रेस विधायक विनोद सुल्‍तानपुरी जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए पेयजल योजना को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने की वकालत की थी और योजना के निर्माण में अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे। बता दें कि इस योजना के पूरा होने से सोलन व कसौली क्षेत्र दोनों को स्थायी राहत मिल सकती है।
माननीय मुख्यमंत्री जी, हाल ही में आपकी सरकार ने यह निर्णय भी लिया कि भंडारण के साथ-साथ वितरण का कार्य भी जल शक्ति विभाग करेगा। किंतु मौजूदा हालात यह दर्शाते हैं कि यह निर्णय व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि विभाग अपने मौजूदा दायित्वों को भी सही ढंग से निभाने में असफल सिद्ध हो रहा है।
अतः हमारी विनम्र मांगें इस प्रकार हैं :
सोलन शहर में भी शिमला की तर्ज पर जल बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि नागरिकों को जल संकट से स्थायी निजात मिल सके।
जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता एवं शहरी विकास विभाग के सचिव की एक संयुक्त टीम गठित कर इस पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाए कि इसमें दोषी कौन है?
अधूरी पड़ी कुमारहट्टी-धर्मपुर-कसौली पेयजल योजना को तत्काल प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
सोलन शहर को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आपातकालीन कदम उठाए जाएं।
माननीय मुख्यमंत्री जी, सोलन शहर और आसपास की जनता आज ऐतिहासिक महा जल संकट से गुजर रही है। आपसे विनम्र निवेदन है कि इस समस्या को शीघ्रातिशीघ्र हल करने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप करें, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके। अगर इस ज्‍वलंत मुद्े का कोई समाधान नहीं हुआ तो सोलन शहरी भाजपा फ‍िर सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी।

Share the news